Exam Notification 2024

एयर फोर्स X एंड Y ग्रुप एग्जाम

एयर फोर्स X एंड Y ग्रुप एग्जाम का रिजल्ट आने में देरी क्यों ?

WordPress database error: [Table './trishlldefenceac_def/wp_post_views' is marked as crashed and should be repaired]
SELECT SUM(count) AS views FROM wp_post_views WHERE id IN (14918) AND type = 4

जय हिन्द ! डिफेन्स एस्पिरेंट्स….आज मैं आपसे रूबरू होने जा रहा हूँ एक बेहद अहम टॉपिक को लेकर। एयर फोर्स X एंड Y ग्रुप एग्जाम रिजल्ट को लेकर। देश भर के लाखों अभियर्थियों ने केवल एक ही सपने को पूरा करने के लिए एयर फाॅर्स X एंड Y ग्रुप को दिया है और वह है एयर फाॅर्स को ज्वाइन करने के लिए, भारतीय वायुसेना में एयररमैन के पद पर तैनाती के लिए।

क्या कसूर है उन लाखों कैंडिडेट्स का जो केवल वक़्त पर अपने रिजल्ट के घोषित किये जाने की मांग कर रहे है। जब एग्जाम समय से हो सकता है तो बिना अधिक विलम्ब के रिजल्ट घोषित क्यों नहीं हो सकता है ?

मैं एक पूर्व वायुसेना अधिकारी का सुपुत्र हूँ इसलिए मेरे मन में स्वाभाविक तौर पर भारतीय वायुसेना यानी इंडियन एयर फोर्स के प्रति असीम सम्मान और समर्पण भाव है। लेकिन यह बात भी सत्य है कि मैं एक शिक्षक भी हूँ और एक सम्मानित डिफेन्स कोचिंग इंस्टिट्यूट का एकेडिमिक निर्देशक भी है।

आज का समय एयर फाॅर्स अभियर्थियों के साथ खड़े होने का है और मैं और पूरी त्रिशूल डिफेन्स ऐकडमी की टीम छात्रों की इस जायज़ मांग को पुरज़ोर तरीके से उठती है कि एयर फाॅर्स X एंड Y ग्रुप 2021 परीक्षा का रिजल्ट तत्काल घोषित किया जाए।


1 Lakh Posts Needed To Be Filled In Paramilitary Forces & CAPF


एयर फोर्स X एंड Y ग्रुप एग्जाम : हमें आशा है कि भारतीय वायु सेना जल्द ही रिजल्ट को घोषित करेगी और इस असंतोष एवं असमंजस के माहौल को समाप्त करने में सफल होगी।

हम छात्रों के हित में हमेशा आवाज़ उठाते रहेंगे और उनके अधिकारों की सुरक्षा सदैव सुनिश्चित करेंगे। डिफेन्स एग्जामों की सफलतम तैयारी के लिए आज ही हमारे साथ जुड़ें, सत्र 2021-22 एडमिशन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। डिफेन्स की पूरी तैयारी……सिर्फ त्रिशूल के साथ ! जय हिन्द !

Call Now
Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/trishlldefenceac/public_html/blog/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/trishlldefenceac/public_html/blog/wp-content/plugins/really-simple-ssl/class-mixed-content-fixer.php on line 107