लड़कियां एनडीए एग्जाम : 18 अगस्त 2021 की वह ऐतहासिक तारीख भारत की जमुहरियत में लैंगिक समानता के प्रति एक गौरवशाली आधारशीला रखे जाने वाला एक ऐतिहासीक दिन है। जिन लोगों को 12 वी के बाद एनडीए एग्जाम के माध्यम से लड़कियों के शामिल होने से तकलीफ है उनकी पीड़ा मैं अच्छे से समझ सकता हूँ।
अब क्योंकि ज़माना बदल गया है ….लड़कियां भी इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में अफसर बनेगी तो दकियानूसी सोच वाले लोगों को बुरा लगना लाज़मी भी है। यह 2021 का “न्यू इण्डिया” है जहाँ पर हर लड़की एक लड़के के बराबर है। ना ही किसी के साथ भेदभाव होगा और ना ही किसी का तुष्टिकरण।
आखिर जब लड़कियां सीडीएस एग्जाम के माध्यम से इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में अफसर (शार्ट सर्विस कमीशन) बनकर देश का नाम रौशन कर रही हैं तो एनडीए में गर्ल कैडेट्स का स्वागत क्यों नहीं होना चाहिए ?
AFCAT 2 2021 Exam Centre, Admit Card Rules & Instructions
अब तो सूरत-ए-हाल यह है जो सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन दिया जाना शुरू हो गया है। ऐसे में एनडीए में लड़कियों का शामिल होना देश के नए युवा समाज के लिए स्वागत वाली बात है।
ब्रिटिश हुकूमत की महिला विरोधी मानसिकता से अब भारत सरकार और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को बाहर आने की आवश्यकता है। त्रिशूल डिफेन्स अकादमी आदरणीय सुप्रीम कोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले का स्वागत है।
हम हमेशा से ही लड़की-लड़का एक बराबर की पालिसी को अपनाने वाले के ज़िम्मेदार शिक्षण संस्थान है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद हमें ख़ुशी है इस बात की घोषणा करते हुए कि अब बहुत जल्द हमें एनडीए के नए बैच में छात्राओं को शामिल करेंगी। अब लड़कियां भी करेंगी एनडीए एग्जाम की सफल तैयारी त्रिशूल डिफेन्स एकडेमी के साथ। एडमिशन हेतु आपका हार्दिक स्वागत है !
सर्वश्रेष्ठ कोचिंग के साथ SSB इंटरव्यू की करें तैयारी, ज्वाइन करें त्रिशूल डिफेन्स एकडेमी !
यदि आप SSB इंटरव्यू के अंतिम महत्वपूर्ण दौर में उड़ते हुए रंगों के साथ पूर्ण सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो त्रिशूल डिफेन्स अकादमी से जुड़ें -भारत की # 1 कोचिंग
एसएसबी मास्टर कर्नल पंकज मेहरोत्रा (पूर्व-एनडीए, पूर्व-आईओ) 11 34 एसएसबी, इलाहाबाद और 21 22 एसएसबी भोपाल के मार्गदर्शन में, एसएसबी की प्रत्येक परीक्षा की तैयारी पूरी विशेषज्ञता के साथ करें. टीडीए के साथ आप सफलता के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं.
त्रिशूल के संस्थापक स्वर्गीय विंग कमांडर अनूप मेहरोत्रा सर की प्रेरणा से, हम गर्व से 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए एसएसबी SSB इंटरव्यू तैयारी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश की घोषणा करते हैं. एसएसबी में सफलता के लिए आज ही हमसे जुड़ें !
त्रिशूल डिफेन्स अकादमी ने रक्षा प्रवेश परीक्षा में रिकॉर्डतोड़ सफलता के साथ भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छा रखने वाले रक्षा उम्मीदवारों के लिए एसएसबी पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश की घोषणा की है. टीडीए के माननीय निदेशक कर्नल पंकज मेहरोत्रा सर के मार्गदर्शन में छात्र एसएसबी की तैयारी पूर्णता के साथ
2021-22 के आगामी बैच के लिए अपने लिए सीट बुक करने के लिए कॉल करें & बुकिंग पर जल्द से जल्द स्पेशल डिस्काउंट ऑफर पाएं
किसी भी प्रश्न/पूछताछ के लिए आप हमें निम्नलिखित तरीकों से कनेक्ट कर सकते हैं: –
नवीनतम ब्लॉग प्राप्त करें – blog.trishuldefenceacademy.com
फेसबुक-https://www.facebook.com/trishuldefenceacademy
ट्विटर – https://twitter.com/trishuldefence
पता: ग्राउंड फ्लोर ,गायत्री धाम, मिलन टॉवर, सिविल लाइन्स, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211001
फोन: 084000 83030